दुकानों में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंस का पालन

उमरिया   वैश्विक महामारी कोरोना वायरस दुनिया के कई देशों में कहर बरपा रहा है जिससे भारत भी अछूता नहीं है इस वायरस से ग्रसित लाखों लोगों की दुनिया में मौतें हो चुकी हैं भारत में भी मरने वालों की संख्या बढ़ रही है बड़ी और खास बात यह है कि अभी तक इस वायरस और बीमारी का एंटी डोज तैयार नहीं हुआ है सावधानी ही इस बीमारी से बचाव का सही तरीका है भारत सरकार लगातार अपने नागरिकों की मसुरक्षा के लिए क्लॉक डाउन सोशल डिस्टेंस आदि उपायों  को लागू कर कोरोना से जंग लड़ रही है किंतु उमरिया शहर में लांक डाउन की घोषणा के कुछ दिनों पश्चात कई स्थानों पर सोशल डिस्टेंस (सामाजिक दूरी )का खुला उल्लंघन करते हुए लोगों को देखा जा रहा है फिर वह चाहे किराना की दुकान में  हो दूध डेयरी की दुकानें हो या मेडिकल सब्जी की दुकान में  हो इन सभी स्थलों में एक सा दृश्य देखने को मिल जाएगा ज्ञात हो कि लॉक डाउन के शुरुआती कुछ दिनों  तक व्यवस्थाएं ठीक-ठाक थी परंतु व्यवस्थाओं को लेकर आम जनमानस में प्रश्न उठने लगे हैं यहां कुछ लोग इस बीमारी  की गंभीरता को हल्के से ले रहे हैं दूसरी ओर शहर में किराना सब्जी मेडिकल दूध डेयरी चक्की आदि खोलने का समय प्रातः 10:00 से सायंकाल 6:00 बजे तक निर्धारित किया गया है इस बीच नगर का आम नागरिक रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं को लेने निकलता है साथ ही कुछ लोग इसी बहाने तफरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं परिणाम स्वरूप जो नागरिक वास्तव में नियमों का पालन करते हुए जरूरी सामान लेने ही निकल रहा है वह भी पुलिस के डंडों का शिकार हो रहा है यह बात भी आम जनों में खासा चर्चित है।