मोलेस्टेशन मामले पर दो के विरुद्ध पास्को एक्ट, एक गिरफ्तार एक फरार


उमरिया। आरक्षक के आरोपी पुत्रो ने नाबालिका के घर घुसकर छेड़छाड़ एवम जोर जबरदस्ती का प्रयास किया है,पहले तो दोनो आरोपी एक दिन पहले शुक्रवार की रात 7 बजे घुसे,फिर बाद में दूसरे दिन शनिवार को उस वक्त सुने घर मे घुसे,जब घर पर कोई नही था,इस मामले में मोलेस्ट्रेशन नाबालिक पीड़िता विधिवत कोतवाली थाना पहुंचकर अपनी व्यथा सुना शिकायत दर्ज कराई है,अतिसंवेदनशील इस मामले में पुलिस ने आरोपी विक्रम पिता रामअवतार कोल एवम चिंटू पिता राम सेवक मरावी के विरुद्ध अपराध क्र 497/20 धारा 452,354,34 आईपीसी एवम 7/8 पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी विक्रम कोल की गिरफ्तारी कर सम्मानीय न्यायालय में पेश किया है।इस मामले में फिलहाल दूसरा आरोपी चिंटू फरार बताया जा रहा है।पीड़ित नाबालिका अपने रिश्तेदार आरक्षक के सरकारी मकान में हादसे के दौरान निवासरत थी,दोनो आरोपी मौका देखकर पिछले दो दिनों से घर मे घुसकर छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दे रहै थे,अंत मे मानसिक परेशान नाबालिका परिजन से अपनी व्यथा सुना आरोपियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है।