पुलिस अफसर की बहू 80 फीसदी से अधिक झुलसी, पति भी गम्भीर

उमरिया। शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे पुलिस अफसर की बहू पूनम पति शैलेन्द्र सिंह अग्निस्नान की हालत एवम गम्भीर अवस्था मे चंदिया अस्पताल पहुंची है,चंदिया अस्पताल में संदिग्ध एवम गम्भीर अवस्था मे पहुंची पीड़िता का आननफानन में प्राथमिक उपचार कर शहडोल रेफेर किया गया है,बताया जाता है कि बहु की हालत अत्यंत गम्भीर है,हादसे में तकरीबन 70 से 80 फीसदी पीड़िता अग्नि की चपेट में आई है,वही पति शैलेन्द्र भी पत्नी को बचाने 60 फीसदी से अधिक झुलस गया है।सूत्रों की माने तो पीड़िता शहडोल ट्रैफिक में एएसआई के रूप में पदस्त मेवा सिंह के पुत्र शैलेन्द्र सिंह की पत्नी है,एएसआई मेवा सिंह पूर्व में चंदिया थाने में ही पदस्त थे,तकरीबन 2 वर्ष पूर्व उनका स्थानांतरण शहडोल हो गया था,परन्तु परिवार चंदिया अस्पताल के करींब स्थित पुलिस कालोनी में ही निवासरत था।इस मामले में हादसा किन परिस्थितियों में हुवा यह तो फिलहाल साफ नही है,परन्तु इतना तो साफ है कि हादसे के बाद जिन परिस्थितियों में स्वम को बचाने मकान से भागते हुवे पीड़िता अस्पताल पहुंची है,यह आत्मघाती कदम नही हो सकता,फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मृत्यु उपरांत बयान लिए है,साथ ही मकान को सील भी किया है। इस मामले में यह भी बताया जाता है कि हादसे के बाद पीड़िता पास पड़ोस सभी को अपने को बचाने चिल्लाती रही,अगल बगल के घरों में जाकर दरवाजा खटखटाकर अपने को बचाने गुहार लगाती रही परन्तु किसी ने दरवाजा नही खोला, अंत मे प्रताड़ना की शिकार अग्निस्नान पीड़िता खुद ही भागते हुवे अस्पताल पहुंची और पीछे पीछे अग्नि से झुलसा पति शैलेन्द्र भी पहुंचा और अपनी व्यथा सुना चिकित्सको को इलाज करने की बात कही।इस मामले में एसडीओपी के के पांडेय ने बताया कि पीड़िता के मकान को सील किया गया है,और मामले की विधिवत विवेचना की जा रही है।